मुरादाबाद : मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्य मे हो रहा भ्रष्टाचार उजागर

exposing corruption
Moradabad

मुरादाबाद :। जिला मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम शिवपुरी मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्य मे हुआ भ्रष्टाचार उजागर होने से हड़कम्प हैं। दरअसल मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी के रहने वाले मजदूरों ने अपने-अपने जॉब कार्ड दिखा कर सीधे तौर पर आरोप लगाया है की उन लोगो से मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यो में मजदूरी तो कराई जा रही है लेकिन उन्हें उसका पैसा नही दिया जा रहा हैं।

मजदूरों ने कही ये बात

इस प्रकरण को लेकर मजदूरों ने बताया कि, रोजगार सेवक हमारे जॉब कार्ड पर हमारी हाजिरी भी नहीं लगाता है। हमने यह बात रोजगार सेवक से कई बार की है लेकिन रोजगार सेवक मोहित जो शिवपुरी का है, वह कहता है कि मैं तुम्हारी हाजरी अपने रजिस्टर पर लिख रहा हूं, मजदूरों से यह बात कहकर टाल देता है। इसके अलावा कुछ मजदूरों के पैसे तो बिना कार्य करे ही उनके खाते में डलवा देता है जिसका बिना कार्य करे हुये पैसे डलबाने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है।

ये केवल खेमपाल की ही बात नही है ऐसे एक दर्जन से अधिक मजदूर है जिन्हें काम के बदले पैसा नही मिल पा रहा हैं खेमपाल की माने तो अभी उसने कुल दस दिन मजदूरी की है लेकिन उसका जॉब कार्ड आज तक खाली पड़ा हुआ है। इसी तरह शेर सिंह ने पचास दिन मजदूरी की है लेकिन उसे कुल 15 दिनों का ही पैसा मिल पाया हैं, इन सभी मजदूरों ने ग्राम शिवपुरी के रोजगार सेवक मोहित की मनमानी करने के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र सहायक अधिकारी मुंण्डापाण्डे को दिया है और मजदूरी दिलाने की मांग की है।

यूं तो सरकार गरीब मजदूरों को हर तरह से सहायता मुहैया कराने का प्रयास कर रही है लेकिन देखना अब यह होगा कि यह अधिकारी इन मजदूरों का पैसा इस ग्राम सेवक से किस तरह दिलवाते हैं।

रिपोर्ट:-नासिर खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + 17 =