मुरादाबाद से दिल्ली प्रतिदिन सफर करने वालों को रेलवे की सौगात

moradabad to delhi trains
image source - google

देश की राजधानी दिल्ली में बहुत से लोग नौकरी करते है और ज्यादातर दिल्ली के बाहर के रहने वाले है। इन लोगों को प्रतिदिन सफर करना पड़ता है। लेकिन ट्रेन न होने के कारण ये बस या ऑटो से सफर करते है जो इन्हे महंगा पड़ता है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने MST व QST की सुविधा दी है।

मुरादाबाद: रेलवे ने सीमित ट्रेनों में दैनिक यात्रियों को आज से MST व QST (मासिक व त्रैमासिक सीजन टिकट) की सुविधा दी। उत्तर रेलवे के सीनियर DCM ने बताया,”कोरोना की वजह से MST व QST बंद किया गया था। लेकिन हेडक्वार्टर ने निर्णय लिया है कि आज से कुछ ट्रेनों में MST व QST जारी किया जाए।

Corona के सबसे ज्यादा मामले देश के इस राज्य से आ रहे

एक रेल यात्री ने कहा कि मैं मुरादाबाद से रोज़ गाज़ियाबाद जाता हूं, पहले ट्रेने नहीं होती थी तो बहुत दिक्कत होती थी जिसकी वजह से बस से जाना पड़ता था और बस का किराया भी बहुत महंगा होता है लेकिन आज से MST व QST शुरू हो गई है तो इससे राहत मिली है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × three =