मुरादाबाद : विकास कार्यो में की जा रही धांधली, सड़क निर्माण में लगी घटिया सामग्री

poor material used in road construction
Moradabad

मुरादाबाद :। कुंदरकी ब्लॉक इलाके में चल रहे विकास कार्यो में की जा रही धांधली का मामला सामने आया है, जहां सड़क और नाली निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है।

पूरा मामला :-

दरअसल मामला कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के इमरतपुर ऊधो से सामने आया है, यहाँ पर ग्राम विकास में सड़क और नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन जिस तरह की निर्माण सामग्री लगाई जा रही है वह निम्न स्तर की है। कार्यस्थल पर दो तरह की ईंट मौजूद होने से इस कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद भी कमीशनखोर बाज नही आ रहे है और सार्वजनिक निर्माण में भी घोर धांधली करने में लगे हुए है।

कुंदरकी ब्लॉक का इमरतपुर ऊधो गांव पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते सुर्खियों में आ चुका है लेकिन उसके बाद भी सड़को में कच्ची ईंटे धड़ल्ले से लगाई जा रही है। स्थानीय लोगो की शिकायत पर मामले को प्रदेश सरकार के सामने रखने के लिए निर्माण स्थल पर पहुँचा गया तो शिकायत सही पाई गई, मोके पर मौजूद कार्य करा रहे ठेकेदार से जब इस बाबत बात की गई तो अपनी सफाई देते हुए बोला कि उसकी अनुपस्थित में कच्ची ईंट उतार दी गई है।

रिपोर्ट:-नासिर खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × two =