मुरादाबाद : यातायात पुलिस से ऑटो चालकों की बढ़ रही परेशानी…

मुरादाबाद :। जिला मुरादाबाद में यातायात पुलिस से चेकिंग से परेशान होकर ऑटो चालकों के एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी से मिला और अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि, महानगर में ऑटो रिक्शा संचालन में 4 जोन की व्यवस्था की गई है जिसमें एक नंबर काठ रोड पीला रंग, दूसरा नंबर दिल्ली रोड हरा रंग ,तीसरा नंबर शहरी क्षेत्र लाल रंग व चौथा नंबर कटघर को नीला रंग से दर्शाया गया है जिसका केंद्र रेलवे स्टेशन को बनाया गया था और वहां पर स्टैंड बनाने की योजना थी जिसमें चारों जोनों के ऑटो रिक्शा सवारियों को उतार ते और बैठाते थे, किंतु रेलवे द्वारा यह स्थान नहीं दिया गया।

जिसके बाद यातायात पुलिस ने जोन 1 व 2 हनुमान मूर्ति तक बढ़ाया और तीन व चार रेलवे स्टेशन से बढ़ाकर कर फव्वारे तक कर दिया लेकिन यातायात पुलिस ने कुछ संगठनों के और दलालों के बहकावे में आकर और परीक्षाओं की चेकिंग के नाम पर ऑटो चालकों का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है। जिसमें सभी ऑटो चालक परेशान हैं इसलिए ऑटो चालक ज्ञापन के माध्यम से ही मांग करते हैं कि प्रशासन द्वारा निश्चित तरीके से एक ऑटो स्टैंड बना कर दिया जाए और यातायात पुलिस द्वारा की जा रही चालान काटने की प्रक्रिया को रोका जाए।

रिपोर्ट:-नासिर खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 8 =