संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, पीएम ने बताया क्यों ख़ास है कोरोना के बीच शुरू हुआ मानसून सत्र

Monsoon session of Parliament starts today
image source - google

कोरोना संकट के बीच आज संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। इससे पहले पूरी संसद को सनिटाइज किया गया और सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसके बाद आज सभी सांसद संसद पहुंचे।

पीएम मोदी भी पहुंचे संसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक विशेष वातावरण में संसद का सत्र आज प्रारंभ हो रहा है कोरोना भी है, कर्तव्य भी है और सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है। मैं सभी सांसदों को अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। इस मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे अनेक विषयों पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर कहा कि महामारी से जो परिस्थिति बनी है। उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है। उन सतर्कताओं का पालन हम सब को करना ही करना है और यह भी साफ है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं।

PM: सेना जवानों के पीछे देश खड़ा है

आज हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर बड़ी हिम्मत, जज्बे, बुलंद हौसलों के साथ दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं। मातृभूमि की रक्षा के लिए जवान जिस विश्वास के साथ सीमा पर खड़े हुए हैं। यह सदन भी एक स्वर से संदेश देगा कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + eighteen =