खनन विभाग की गैर जिम्मेदारी से हो रही ओवर लोडिंग

    रायबरेली में खनन विभाग की उदासीनता के चलते पूरे जिले में गिट्टी और मौरंग के वाहन बिना रॉयल्टी के दौड़ रहे है। मौरंग और गिट्टी के वाहन 25 घन मीटर की रॉयल्टी लेकर 40 घन मीटर की लोडिंग कर रहे है और इस ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जिम्मेदार खनन विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भागता दिखाई दे रहा है।

    अगर खनन विभाग की गुडवेल में है तो बेरोक टोक सड़को पर ओवर लोड ट्रक दौड़ा सकते है पर अगर खनन विभग के गुडवेल में नही है तो ट्रको का लाखो रुपये का चालान भी कट सकता है।

    कोविड वैक्सिनेशन के नाम पर खेल, बिना वैक्सीन लगे ही मिल रहा सर्टिफिकेट

    राजघाट के कुछ ट्रांसपोर्टरों ने अपना नाम न आने की शर्त पर कहा कि खनन और परिवहन दोनों ही विभागों के लिए वसूली का कार्य  कुछ तथकथित बड़े ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से कराया जा रहा है। दोनों ही विभागों द्वारा सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को बंद किया जाता है जो उनकी गुडबुक में नहीं पाए जाते।

    About Author

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one × five =