मिग 29 विमान गोवा में हुआ दुर्घटनाग्रस्त,दो पायलट थे सवार

mig 29
image source - google

आज शनिवार को नाइसेना का मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलट सवार थे। खबर के अनुसार ये हादसा विमान में आग लगने की वजह से हुआ है। विमान में अचानक आग लगने की बात जब पायलट्स को लगी तो उन्होंने मिग 29 विमान से कूद गए और पैरासूट की वजह से सुरक्षित लैंडिंग जमीन पर की। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था। जिसे आज गोवा में प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़न भरी थी और उड़न भरने के कुछ समय बाद इसमें आग लगने से ये हादसा हुआ।

रक्षामंत्री ने की पायलट से बात

मिग 29 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मिली तो उन्होने दोनों पायलटो से बात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना की। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया की मिग -29 ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई थी। इस विमान में दो पायलट कैप्टन एम शोखंद और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सवार थे, जो सुरक्षित है। ये विमान दोपहर करीब 12 बजे गोवा में दुर्घटना ग्रस्त हुआ ।

About Author