MDH के मालिक Mahashay Dharampal Gulati का निधन- कभी चलाते थे तांगा

MDH owner Mahashay Gulati died at 98
MDH owner Mahashay Gulati died at 98

फेमस महाशिया दी हट्टी (MDH) मसाला कंपनी के ओनर Mahashay Dharampal Gulati का 98वें वर्ष की उम्र में निधन हो गया हैं| आज सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर उन्होंने अस्पताल में अंतिम साँस ली| हाल ही धर्मपाल गुलाटी जी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली थी| उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ हैं| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धर्मपाल गुलाटी के निधन पर दुख जाहिर किया हैं|

MDH मसाला किंग Mahashay Dharampal Gulati जी को पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है। उन्होंने कभी एक छोटी से दुकान से मसालों का कारोबार शुरू किया था और धीरे धीरे उनका कारोबार बढ़ता चला गया और आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज विज्ञापन स्टार माना जाता हैं। ख़ास बात यह हैं कि धर्मपाल जी अपने मसालों के विज्ञापन भी खुद ही किया करते थे।

MDH मसाला कंपनी के मालिक सिर्फ 5वीं पास

गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। धर्मपाल गुलाटी जी सिर्फ 5वीं पास थे, उनका मन पढाई-लिखाई में बचपन से ही नहीं लगता था| इसलिए वे 5वीं के बाद स्कूल छोड़कर पिता के साथ दुकान पर बैठने लगे थे। उनके पिता चुन्नी लाल ने उन्हें एक बढ़ई की दुकान पर काम सीखने के लिए भी लगाया लेकिन धर्मपाल का वहां भी मन नहीं लगा और वह वापस आ गए| जिसके बाद उनके पिता ने उनके लिए एक मसाले की दुकान खुलवा दी थी|

1500 रूपए थे जेब में- चलाते थे तांगा

देश के बंटवारे के बाद धर्मपाल जी जब भारत लौटे और सितम्बर 1947 में वह दिल्ली पहुँचे तब उनकी जेब में मात्र 1500 रूपए थे| इन पैसो के आधे पैसो से उन्होंने एक टांगा खरीदा जिसे वह न्यू दिल्ली स्टेशन से लेकर कुतब रोड के आस पास तक चलाते थे| उनके मन में पारिवारिक व्यवसाय को फिर से शुरू करने का जोश खत्म नहीं हुआ था| व्यवसाय को आगे बढ़ाने के बारे में सोच कर उन्होंने लकड़ी के खोके खरीदे और कारोबार को शुरू कर दिया|

पाकिस्तान से शुरू किया था कारोबार

पाकिस्तान से व्यवसाय को शुरू करने वाले धर्मपाल गुलाटी बाद में दिल्ली आ गए| वहां उन्होंने करोल बाग में महाशियां दी हट्टी ऑफ सियालकोट (डेगी मिर्च वाले)’ के नाम से दुकान खोल ली। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और धीरे-धीरे उन्होंने मसालों का कारोबार शुरू कर एक बड़ा ब्रांड खड़ा कर दिया। धर्मपाल जी मसालों के मैन्युफैक्चर, डिस्ट्रिब्यूटर और एक्सपोर्टर थे|

Asif Basra ने किया Suicide: सुशांत के साथ फिल्म में कर चुके हैं काम ..

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + 11 =