मनमोहन सिंह खुद कर रहे सीएए का समर्थन, वीडियो आया सामने

caa

जिस नागरिकता संशोधन कानून का कांग्रेस कड़ा विरोध कर रही है और देश में सीएए लागू ना हो इसके लिए राष्ट्रपति से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के दरवाजे खटखटा रही है। उसी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक वीडियो सामने आया है‌। जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह खुद धर्म के आधार पर प्रताड़ित हो रहे लोगों को भारत में शरण और नागरिकता देने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो 2003 का है। इसमें मनमोहन सिंह राज्यसभा में सरकार से अपील कर रहे हैं।

2003 में बीजेपी की सरकार थी और विपक्ष में कांग्रेस। राज्यसभा में मनमोहन सिंह ने कहा था कि ‘मैं शरणार्थियों की समस्या को आपके सामने रखना चाहता हूं। जब भारत और बांग्लादेश का बंटवारा हुआ, उसके बाद बांग्लादेश में धर्म के आधार पर नागरिकों (अल्पसंख्यक) का उत्पीड़न किया गया। जिसके कारण प्रताड़ना झेलने वाले लोग भारत में शरण लेने के लिए आ रहे हैं, तो उन्हें शरण देना हमारा नैतिक दायित्व है। मैं उप प्रधानमंत्री (लालकृष्ण आडवाणी) का ध्यान सीएबी (CAB) नागरिकता संशोधन विधेयक की ओर लाना चाहता हूं’। इस वीडियो को बीजेपी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस विडिओ के सामने आने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि सवाल उठता है की अगर पहले कांग्रेस CAA को देश में लाना चाहती थी तो अब क्यों विरोध कर रही है।

CAA व NRC पर प्रदर्शन के चलते राजधानी में लगी धारा 144

कई राज्यों और शहरों में प्रदर्शन जारी

महाराष्ट्र, दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में आज काफी प्रदर्शन हुए। कई जगह पर वाहनों को तोड़ा और जलाया गया। लखनऊ में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में भी आग लगाई। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गुजरात के अहमदाबाद शहर में भी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। बता दे दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों व शहरों में धारा 144 लागू है और किसी प्रकार के प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके बाद भी भारी संख्या में आज इन जगहों पर प्रदर्शन किए गए।

About Author