केंद्र से वैक्सीन वितरण को लेकर महाराष्ट्र सरकार की नाराजगी

Maharashtra Health Minister Rajesh Tope
image source - google

देश में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने के काम चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इसे देश के सभी राज्यों में भेजा गया है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार का आरोप है कि उन्हें सबसे कम वैक्सीन दी गयी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन को लेकर जारी किए गए नए आदेश के अनुसार महाराष्ट्र को केवल 7.5 लाख वैक्सीन दी गई हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा आदि को महाराष्ट्र की तुलना में कहीं अधिक वैक्सीन दी गई हैं।

मैंने और शरद पवार ने वैक्सीन को लेकर भेदभाव किए जाने के मु्द्दे पर डॉ.हर्षवर्धन से बात की है, हमारे पास सबसे अधिक संख्या में सक्रिय मरीज़,पॉजिटिविटि रेट है तो हमें इतनी कम वैक्सीन क्यों दी जाती हैं?उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि इसमें जल्द ही सुधार होगा।

महाराष्ट्र कोरोना केस

कुल मामले: 31,73,261
सक्रिय मामले: 5,01,559
कुल रिकवरी: 26,13,627
मृत्यु: 56,652

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 59,907 नए COVID19 मामले, 30,296 रिकवरी और 322 मौतें दर्ज़ की गई।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − seven =