महाराष्ट्र सीएम: शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गाँधी नहीं होंगी शामिल

maharashtra cm
image source - google

महाराष्ट्र में कई दिनों तक चली राजनीति उलटफेर के बाद आज शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे शाम 6:40 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में तीनो पार्टी शिव सेना,कांग्रेस व एनसीपी के बड़े नेता शामिल होंगे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। सोनिया गाँधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा की ‘शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस काफी असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, ऐसे समय में जब देश को भाजपा से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है। मुझे खेद है कि मैं समारोह (शपथ-ग्रहण) में उपस्थित नहीं हो पाऊँगी।’ उद्धव ठाकरे के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार,अजित पवार सुप्रिया सूले आदि मौजूद रहेंगे। उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का सीएम बनना तो तय है पर अभी उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये तय नहीं हुआ है। खबर के अनुसार एनसीपी से ही किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

हाईकोर्ट के फैसले को सरकार सबक समझते हुए सख्ती दिखाये-शशांक शेखर

About Author