मदन मोहन मालवीय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी शामिल

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है, छटे दीक्षांत समारोह का आयोजन 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर के बहुउद्देशीय हॉल से संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी साथ ही प्रोफ़ेसर प्रेम व्रत चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी धनबाद और आईआईटी मंडी कार्यक्रम के चीफ गेस्ट होंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुल 1174 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंग। जिसमें 26 छात्र पीएचडी के हैं, 199 छात्र एमटेक के हैं, 40 छात्र एमएससी के, 66 छात्र एमबीए के हैं, 60 एमसीए के शेष बी टेक के है।

Cowin: How To Register For Vaccine And Download Covid-19 Vaccine Certificate

इस दीक्षांत समारोह में कुल 35 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। कुलपति ने बताया की इन मेडल्स में एक चांसलर और बाकी वाइस चांसलर मेडल है। सिविल इंजीनियरिंग के पास आउट छात्र अमित यादव को चांसलर मेडल के साथ-साथ विभिन्न स्पॉन्सर्ड मेडल को लेकर कुल इन्हें 6 मेडलो से सम्मानित किया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here