लखनऊ पुलिस ने चिनहट में डाला डाका

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस जहाँ आये दिन अपने अच्छे कारनामो के लिए जानी जाती है। वही आज कुछ पुलिस कर्मिर्यो के कारनामों से उनका नाम ख़राब होता जा रहा है। आपको बता दे की एन्टी डकैती सेल में तैनात पुलिसकर्मी ने डाका डाला।जानकारी के मुताबिक ये घटना चिनहट की है जहाँ 40 लाख की रकम का डाका डाल डालकर गैंग फरार हो गई।

ये पुलिस कर्मचारी लखनऊ एसएसपी की एन्टी डकैती सेल में तैनात थे। एन्टी डकैती सेल में तैनात विशाल सिंह ने 6 साथियों के साथ रकम लूटी थी। यह घटना 30 नवंबर की है। सूत्रों मुताबिक चिनहट के BBD इलाके से कानपुर निवासी महिला और उसके रिश्तेदार से इस पुलिस कर्मियों ने 40 लाख की रकम लूटी थी। इतना ही नहीं चिनहट पुलिस अफसरों ने डाके की खबर दबाए रखने के लिए जालसाजी का मामला दर्ज किया था।

अकेली बैठी हुई एक लड़की को पुलिस ने पहुँचाया उसके घर

इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रकम बरामदगी और बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी। इन टीमों द्वारा गुपचुप तरीक़े से पूरी एन्टी डकैती सेल में तैनात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया था। बदमाशो के पास से चिनहट पुलिस ने 18 लाख 88 हज़ार रुपये बरामद किया था। देर शाम चिनहट पुलिस ने एन्टी डकैती सेल में तैनात रहे सिपाही विशाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक विशाल के पास से लूटी हुई 25 हज़ार की रकम बरामद हुई। लेकिन लखनऊ पुलिस ने पहले तो मामले को दबाए रखा। इतना ही नहीं गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर सबको जेल भेजा जा रहा था। लेकिन अभी 2 बदमाश गौरव और सूर्य प्रताप सिंह उर्फ़ सूर्या पुलिस की गिरफ़्त से दूर है। दरअसल सांझी शर्मा कहना है की गौरव ने झांसे में लेकर रकम को दो गुना करने का हवाला दिया था।

About Author