लखनऊ की पुलिस सुरक्षा के मद्देनज़र कर रही है पैदल गश्त

  • गलत तरीके से वाहन चलाने और मोटरसाइकिल पर तीन सवारी वालों पर हो रही कार्यवाही
  • सभी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों के आसपास दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही है नज़र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर जनपद लखनऊ की पुलिस अपने अपने इलाकों में पैदल गश्त कर रही है। यह पैदल गश्त लखनऊ की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था को और ज़्यादा बेहतर व सुदृण बनाने के लिए थाना / चौकी के प्रभारियों द्वारा पुरे पुलिस बल के हो रही है।

अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर

मंगलवार को पुलिस द्वारा सभी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, शॉपिंग काम्प्लेक्स, प्रमुख बाज़ारों और मॉल्स आदि के आसपास दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों पर नज़र रखी जा रही है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। पैदल गश्त करते हुए पुलिस ने गलत तरीके से वाहन चलाने वालों, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी लेकर चलने वालों तथा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है।

About Author