लखनऊ मेट्रो ने लौटाया विदेशी नागरिक का बैग

google

यूपी ऍमआरसी के कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन पर आज एक श्रीलंका के नागरिक एडब्ल्यू हडसन, जो कृष्णानगर से चैधरी चरण सिंह एअरपोर्ट की तरफ, मेट्रो ट्रेन से जा रहे थे। वे अचानक अपना बैग स्कैनर मशीन में रख कर भूल गए और बाकी की सुरक्षा जाँच से गुजरते हुए ट्रेन में बैठ गए।

मेट्रो रेल की सुरक्षा में तैनात 32 पीएसी बटालियन के आरक्षी भगवती प्रसाद भरद्वाज और पीसी राजकुमार की नजर जब बैग पर पड़ी तो उन्होंने फौरान छुटे हुए बैग की तलाश शुरू कर दी और बैग में रखे सामान की जाँच पड़ताल करने के बाद उन्हें कुछ कागजात और एक फोन नंबर मिला जिससे पता चला की यह किसी विदेशी नागरिक का बैग है।

पुलिस चौकी को पुलिस कर्मियों ने बनाया शराब पार्टी अड्डा

जो की स्कैनर मशीन में भूल कर चला गया है। फिर आरक्षी ने इसकी सुचना तुरंत कण्ट्रोल रूम को दी और कण्ट्रोल रूम ने इसकी सुचना सभी 21 मेट्रो स्टेशन पर करने लगी और जब यात्री ने सुचना सुनी तो वो अपना बैग प्राप्त करने वापस कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन आये और अपना परिचय पत्र दिखाया और अपना बैग ले गए।

एडब्ल्यू हडसन अपना बैग वापस पाकर मेट्रो की इस व्यवस्था और मेट्रो की सुरक्षा में तैनात ३२ बटालियन पीएसी के आरक्षी भगवती प्रसाद भरद्वाज और पीसी राजकुमार की भी भूरी भूरी प्रशंसा करी। बता दे की श्रीलंका के नागरिक एडब्ल्यू हडसन जो की शहर के एक निजी स्कूल के किसी कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे और 3 बज कर 15 मिनट पर उन्होंने कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन से चैधरी चरण सिंह की तरफ जाने वाली ट्रेन पकड़ी और इस दौरान वो अपना बैग भूल गए थे।

About Author