Lucknow: DM अभिषेक ने JEE और NEET परीक्षा को लेकर दी आवश्यक जानकारी

lko dm talk about neet and jee exam
image source - google

लखनऊ जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने JEE और NEET परीक्षा को लेकर जिले में की गयी व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए कहा की JEE Exam 2020 का आयोजन दिनांक 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक दो पालियों में होगा। पहली परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा 3 बजे से 6 बजे तक होगी और इन परीक्षाओं को लखनऊ में 8 केंद्रों पर संचालित और संपन्न किया जायेगा।

Covid-19 से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था

इसमें लगभग साढ़े चार हजार अभ्यार्थी सम्मिलित होंगे। इन सभी केन्द्रो पर covid-19 से बचाव के लिए सैनेटाइजेशन परीक्षा से पहले और बाद में किया जायेगा। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीटिंग अरेजमेंट किया गया है।

इसके साथ ही जिले में होने वाली NEET परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा की JEE Exam के बाद लखनऊ में होने वाली NEET 2020 की परीक्षा दिनांक 13 सितम्बर को संचालित होगी। जिसके लिए 72 परीक्षा केंद्र है और लगभग 36 हजार के करीब अभ्यार्थी सम्मिलित होंगे। यहाँ भी covid-19 से बचाव के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − two =