Lucknow: हुआ चेतक टीमों का गठन, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट अभियान में आएगी तेजी

Lucknow Chetak team
Image source Google

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक की। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में सघन टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट अभियान के लिए चेतक टीमों का गठन किया गया है। चेतक टीमें एंबुलेंस से भी पहले पहुंचेगी।

चेतक आरआर टी टीमें बाइक से करेंगी हर होम आइसोलेटेड रोगी को कवर। इसके साथ ही चेतक टीम घर-घर मेडिकल किट पहुंचाएंगी। यह भी कहा जा रहा है कि बाइक सवार चेतक टीमों से टेस्टिंग ,ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट में तेजी आएगी।

ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले क्षेत्रों में 5-5 स्टैटिक टेस्टिंग टीमों का भी किया गठन किया जाएगा। अब कोविड-19 वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

भारत को 7000 करोड़ देने वाला यह लड़का आखिर है कौन?

ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, नगर पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में सामुदायिक केंद्रों पर बनाए जाएंगे। अस्थाई वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके और कोरोना से लड़ाई आगे बढ़ सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + eleven =