लखनऊ बना देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर !

air pollution in lucknow
air pollution in lucknow

60 % प्रतिशत लोग मास्क नहीं लगाते। सरकार सिर्फ नियम बना रही है। पालन नहीं हो रहा है।

बीते शुक्रवार के दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। राजधानी का एक्यूआई 346 रिकॉर्ड किया गया। जो कि लखनऊवासियों के लिए बेहद बुरी ख़बर है। 24 घंटों के दौरान प्रदुषण में कुछ कमी जरूर दर्ज़ की गई लेकिन सेहत के नजरिये से यह नाकाफी था।

air pollution in lucknow
air pollution in lucknow

बताते चलें कि गुरुवार को लखनऊ का एक्यूआई 375 रिकॉर्ड किया था जो नोएडा के 125 व दिल्ली के 137 एक्यूआई से दोगुने से भी ज्यादा है।

केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने आशंका जताई है कि स्मॉग बढ़ने से लखनऊ की हवा प्रदूषित हो रही है। इससे निपटने के लिए गाइडलाइन्स तैयार कर ली गयी हैं। जल्द ही उस पर काम होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + 18 =