LJP नेता पशुपति कुमार ने कहा मैं अकेला महसूस कर रहा हूं, पार्टी की बागडोर जिनके हाथ में..

LJP mp Pashupati Kumar
Image source Google

बिहार के हाजीपुर से LJP के लोकसभा सांसद पशुपति कुमार पारसo ने कहा कि मैं अकेला महसूस कर रहा हूं। पार्टी की बागडोर जिनके हांथ में गई। पार्टी के 99% कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में NDA गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें।

हमारी पार्टी में 6 सांसद हैं। 5 सांसदों की इच्छा थी की पार्टी का अस्तित्व खत्म हो रहा है इसलिए पार्टी को बचाया जाए। मैं पार्टी तोड़ा नहीं हूं पार्टी को बचाया हूं। चिराग पासवान से कोई शिकायत नहीं है। कोई आपत्ति नहीं है वे पार्टी में रहें: लोक जनशक्ति पार्टी नेता पशुपति कुमार पारस

UP में सीएम योगी की चली तबादला एक्सप्रेस, इन PCS अधिकारियों का किया गया…

लोक जनशक्ति पार्टी बिखर रही थी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमारी पार्टी में सेंध डाला और 99% कार्यकर्ताओं के भावना की अनदेखी करके गठबंधन को तोड़ दिया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here