जाने कल से शुरू होने वाली ट्रेनों का समय और कहां से कहां तक चलेंगी

Indian Railways canceled 12 trains list
image source - google

लॉक डाउन 3 के दौरान अब केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों का भी संचालन करने जा रही है। कल मंगलवार 12 मई से 30 ट्रेनों का संचालन रेलवे करेगी। इनमें 15 ट्रेनें ले जाने वाली और 15 वापसी ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनको मास्क लगाना होगा और यात्रा करने के लिए आवश्यक है कि उनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण ना हो।

1.रेलवे स्टेशनों पर टिकट खिड़की बंद रहेगी यात्रा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।

2.आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे से होगी। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हो सकेगी।

3.इन ट्रेनों के किराए में किसी के लिए भी छूट नहीं दी गई है। सभी सीटें आरक्षित होंगी।

4.यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा, इस दौरान उनकी जांच की जाएगी।

5.कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए किसी भी यात्री को तकिया, कम्बल, चादर आदि कुछ नहीं दिया जाएगा।

6.रेलवे धीरे-धीरे अन्य मांगों पर भी ट्रेनों का संचालन करेगा।

7.अभी कोविड-19 के लिए 20000 से ज्यादा डिब्बे आइसोलेशन बोर्ड में बदले गए हैं और लगभग 300 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

8.यात्रियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा।

9.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चल कर अहमदाबाद, मुंबई सेंट्रल, अगरतला, भुवनेश्वर, बिलासपुर, डिब्रूगढ़, बेंगलुरु, जम्मू तवी, तिरुवंतपुरम, रांची, मडगांव, पटना, हावड़ा, चेन्नई, सिकंदराबाद

A.दिल्ली से हावड़ा राजधानी
16.55(NDLS) – 09.55(HWH)
B.दिल्ली से अहमदाबाद राजधानी
19.55(NDLS) – 9.40(ADI)
C.दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी
17.05(NDLS) – 17.25(BBS)
D.दिल्ली से चेन्नई राजधानी
15.55(NDLS) – 20.40(MAS)
E.दिल्ली से तिरुवनंतपुरम राजधानी
10.55(NDLS) – 5.25(TVC)
F.दिल्ली से बेंगलुरु राजधानी
20.45(NDLS) – 6.40(SBC)
G.दिल्ली से सिकंदराबाद राजधानी
15.55(NDLS) – 14.00(SC)
H.दिल्ली से रांची राजधानी .
16.00(NDLS) – 10.30(RNC)
I.दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी
16.10(NDLS) – 07.00(DBRT)
J.दिल्ली से पटना राजधानी
17.15(NDLS) – 05.00(PNBE)
K.दिल्ली से अगरतला राजधानी
19.50(NDLS) – 13.30(AGTL)
L.दिल्ली से बिलासपुर राजधानी
15.45(NDLS) – 12.00(BSP)
M.दिल्ली से मडगाँव राजधानी
10.55(NDLS) – 12.50(MAO)
Nदिल्ली से मुंबई सेंट्रल राजधानी
16.25(NDLS) – 8.15(MMCT)
O.दिल्ली से जम्मू तवी राजधानी
20.40(NDLS) – 5.45(JAT)

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 3 =