Lockdown: यूपी में 50 से ज्यादा जिलों में खुलेंगे उद्योग, सीएम ने की अधिकारियों से बात

Industries will open in up

प्रदेश में उद्योगों को पुनः चालू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम को जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की। सीएम योगी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी निर्णय लें। 19 ऐसे संवेदनशील जनपद जिनमें 10 या 10 से अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं। वहां पर जिला अधिकारी सजगता और सतर्कता के आधार पर निर्णय ले।

हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में मेडिकलस स्वच्छता तथा डोर स्टेप डिलीवरी संबंधी अति आवश्यक गतिविधियों को ही संचालित किया जाएगा। मालूम हो हॉटस्पॉट इलाकों में उद्योग को शुरू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही लॉक डाउन का पालन भी सख्ती से होगा और अब हॉटस्पॉट के साथ-साथ अन्य स्थलों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों से कहा कि “जनपद स्तर पर कुछ औद्योगिक गतिविधियों को छूट दी जाए। इस संबंध में जिला अधिकारी, मंडलायुक्त, डी0आई0जी0, आई0जी0, ए0डी0जी0, एस0पी0,एस0एस0पी0, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, उद्यमी आदि परस्पर विचार-विमर्श करके निर्णय लें।”

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कब शुरू होंगे ट्रेन और विमान सेवाएं

केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार शुरू होंगे काम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में बनी समिति ने फैसला लिया है कि केंद्र और स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हॉटस्पॉट संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर निर्माण कार्य शुरू होंगे। समिति ने 180 कार्य को अति शीघ्र कराए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 3800 श्रमिकों को कार्य पर लगाया गया है। इन सभी श्रमिकों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कार्यस्थल पर ही की गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 3 =