एमपी के बाद अब तमिलनाडु में भी लॉकडाउन बढ़ा, इस तरह मिलेगा रोजमर्रा का सामान

lockdown extend
image source - google

तमिलनाडु में लागू किए गए लॉकडाउन में बिना किसी छूट दिए 24 मई से एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। केवल निम्नलिखित गतिविधियों की अनुमति होगी।

1). लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी, पशु चिकित्सा फार्मेसी खुली रहेंगी और दूध सप्लाई, पीने का पानी तथा दैनिक समाचार पत्र वितरण होगा।

2) आम जनता के लिए आवश्यक सब्जियां, फल उद्यान विभाग द्वारा चेन्नई शहर और सभी जिलों में संबंधित स्थानीय निकायों और निगम के सहयोग से वाहनों में उपलब्ध कराया जाएगा।

3) समाचार और मीडिया कंपनियां हमेशा की तरह काम कर सकती हैं।

4) सभी दुकान आज रात 9 बजे तक और कल केवल एक दिन के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

5) निजी और सरकारी बसों को आज और कल ट्रैवल करने की अनुमति होगी।

ब्लैक फंगस के बाद सामने आए वाइट फंगस के मामले, जाने कितना है खतरनाक

बता दें इससे पहले कल मध्यप्रदेश में भी लव टोन को बढ़ाकर 28 मई तक कर दिया गया है और आज तमिलनाडु में उसकी अवधि को बढ़ाया गया है। इसके बाद और भी राज्य लॉकडाउन को बढ़ा सकते हैं। जाहिर है देश में मामले कम हो रहे हैं लेकिन राज्य पिछली बार जो गलती कर चुके हैं वह इस बार दोहराना नहीं चाहते।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 15 =