लॉक डाउन 5.0: गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से की मुलाकात

lock down 5.0 home minister amit shah meeting with pm modi
image source - google

कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए अब तक देश में लॉक डाउन के चार चरण पूरे होने को है। लेकिन नए मामलों में काफी वृद्धि हो रही है। इसी वजह से अब लॉक डाउन 5.0 की शुरुआत भी हो सकती है। क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने 28 मई को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसने उनकी राय ली गई।

आज गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर बैठक की है। इससे पहले कल भी गृहमंत्री पीएम मोदी के साथ मीटिंग कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों की राय पीएम को बताइए। ज्यादातर मुख्यमंत्रियों की राय लॉक डाउन को जारी रखना है पर वे पहले से ज्यादा छूट भी देना चाहते हैं चाहे नियम और शर्तों का पालन सख्ती से कराना पड़े।

केंद्र सरकार के पास भी अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए यही रास्ता है। क्योंकि पिछले 2 महीनों से पूरा देश बंद पड़ा है। जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई है और व्यवसाय घाटे में है और अभी तक कोरोना की वैक्सीन भी नहीं बनी है। ऐसे में लॉक डॉन को जारी रखना ही एक उचित विकल्प हो सकता है।

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे। जिसमें वह देश को लॉक डाउन 5.0 के बारे में बता सकते हैं। फिलहाल अभी इसको लेकर कोई अपडेट सरकार की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन मुख्यमंत्रियों की राय पर यदि अमल किया गया तो लॉक डाउन 5.0 की शुरुआत 1 जून से होगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + 8 =