Punjab Assembly Elections 2022: AAP पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

    aap party candidates list for punjab

    AAP (आम आदमी पार्टी) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 30 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अब तक पार्टी ने कुल 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 30 उम्मीदवारों की इस दूसरी सूची में जिन्हें दोबारा टिकट मिला है। AAP पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची को ट्वीट करते हुए लिखा, “पंजाब बदलाव के ​लिए तैयार रहे, पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हमारे उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट इस प्रकार है-

    हाल ही में पंजाब में एक रैली में दिल्ली सीएम केजरीवाल शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब में हर महिला को 1,000 रुपए देने का वादा किया था। वहीँ अन्य पार्टियां भी चुनाव कि तैयारी में लग गयी है। पंजाब पूर्व सीएम अमरिंदर BJP समेत 3 दलों संग पंजाब चुनाव इस बार लड़ेंगे।

    AAP पार्टी कि SC भाईचारे के लिए पांच गारंटियां-

    ऐसे शुरू हुआ लेफ्टिनेंट से CDS बनने का सफर

    SC भाईचारे के बच्चों को मुफ्त व बेहतरीन स्कूली व कोचिंग शिक्षा, इसके साथ ही ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए विदेश जाएगा तो उसका पूरा खर्चा पंजाब सरकार उठाएगी। SC परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होगा तो उसके इलाज पर जो खर्च होगा वो सब पंजाब सरकार देगी और परिवार की 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने अकाउंट में 1000 रुपए मिलेंगे।

    About Author

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    17 − fourteen =