एलडीए ने दो अवैध निर्माण को किया सील

house LDA process
image source google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी से बन रहे अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी प्रभु नारायन सिंह ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बिल्डरों द्वारा बिना अनुमति लिए और बिना नक्शा पास कराए बन रहे बिल्डिंग और माल अब प्राधिकरण के निशाने पर है।

आज प्राधिकरण द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुई दो भवनों को सीज किया गया है। साथ ही ये आगाज भी है कि अब अवैध निर्माण करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।एल०डी०ए० प्रवर्तन जोन-1 के स्टाफ एवं पुलिस बल के सहयोग से सील-बन्द किया गया।

बढ़ीं अंसल की दिक्कतें, एसपी उत्तरी करेंगे कार्यवाही

विहित प्राधिकारी के आदेश के अनुपालन में की गयी कार्यवाही आशीष कुमार गुप्ता, भूखण्ड संख्या-6/42, सेक्टर-6 गोमती नगर विस्तार पर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किया गया सील। अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, भूखण्ड संख्या-5/588, सेक्टर-5 गोमती नगर विस्तार पर किएजा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया।

About Author