LDA ने माँगा बिल्डिंगों का रिकार्ड, अभियंताओं में मचा हड़कंप

    record of buildings
    google

    लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वीसी ने 3 साल के भीतर जितनी भी बिल्डिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण की सीमा में सील की गई हैं उन सभी बिल्डिंगों का ब्यौरा तलब किया है। एलडीए के वीसी के इस आदेश के बाद जोन 1 से लेकर जोन 7 तक के सभी अभियंताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। एलडीए के वीसी ने आदेश देते हुए कहा है कि 3 साल के भीतर लखनऊ विकास प्राधिकरण की सीमा में आने वाली जितनी भी बिल्डिंग सील की गई है उन सभी बिल्डिंगों में देखा जाएगा कि सील करते समय उन बिल्डिंगों की स्थिति क्या थी और अब 3 साल के पश्चात् उन बिल्डिंगों की क्या स्थिति है।

    एलडीए में बाबुओं ने किया अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

    राजधानी लखनऊ में अब जहाँ ज्यादातर बिल्डिंग सीलिंग के दौरान बनकर तैयार है वहीँ कई इमारतें तो पूरी होने के बाद इस्तेमाल के लिए भी तैयार है और कुछ में तो उपयोग शुरू भी हो चुका है। ऐसे में इन सभी बिल्डिंग पर कार्यवाही करना काफी मुश्किल होगा। लखनऊ में लगातार हजारों की तादाद में अवैध कब्ज़े किये जा रहे हैं और लखनऊ विकास प्राधिकरण इन को रोकने में नाकामयाब रहा है। अब जब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 3 वर्ष के भीतर सील हुई बिल्डिंगों का ब्योरा तलब किया है जिसमे सभी बिल्डिंगों की हालत भी देखी जाएगी कि सील करते समय कितना निर्माण हुआ था और 3 के साल बाद अब उन बिल्डिंगों का क्या हाल है तो इससे संबंधित अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

    About Author

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen − 16 =