आरबीआई करेगा Laxmi Bank का DBS बैंक के साथ विलय, जानें पूरा मामला

Laxmi Bank merges with DBS Bank
image source - google

पिछले कई सालों से लक्ष्मी विलास बैंक लगातार घाटे में जा रहा है। जिसे देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने लक्ष्मी बैंक का विलय DBS बैंक के साथ करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही RBI ने लक्ष्मी बैंक से पैसे निकासी पर 1 महीने के लिए लिमिट लगा दी है। 1 महीने तक लक्ष्मी बैंक के ग्राहक 25000 रूपए निकाल सकते हैं। लेकिन आपातकालीन स्थिति में ज्यादा पैसे निकालने की अनुमति दी गई है।

DBS India Bank सिंगापुर का बैंक है। लक्ष्मी विलास बैंक को उबारने के लिए DBS बैंक 2500 करोड़ रुपए डालेगा। जिसके बाद बैंक के हालात सुधरने की संभावना है।

आपको बता दें लक्ष्मी विलास बैंक की 16 राज्यों में 569 ब्रांच है और 1047 ATM है। सितंबर 2020 तक कुल कारोबार 37595 करोड़ रुपए का है और 396 करोड़ रुपए का घाटा बैंक को हुआ है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − 8 =