लखीमपुर खीरी: जंगल का राजा सरेआम घूमता आया नजर, मचा हड़कंप

Dudhwa Tiger Reserve
Dudhwa Tiger Reserve

लखीमपुर खीरी।लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों मानसून सत्र के चलते 15 जून से 15 नवंबर तक दुधवा को बंद कर दिया गया है,इस दौरान पार्क की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पार्क के कर्मचारी लगातार जंगलों में गश्त कर रहे हैं जहां बीते दिन टीम के द्वारा की जा रही गश्त के दौरान अचानक से टीम की जीप के सामने एक टाइगर आ गया।जो काफी देर तक वहां घूमता रहा ।उसके सामने आने के बाद किसी ने टाइगर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Dudhwa Tiger Reserve
Dudhwa Tiger Reserve

दरअसल इन दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व के अंदर के अंदर वन वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीमें मानसून पेट्रोलिंग कर रही है क्योंकि दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमाएं इंडो नेपाल बॉर्डर जुड़ी हुई है अक्सर नेपाली शिकारी खुली सीमाओं का फायदा उठाकर जंगली जानवर को नुकसान करने की तैयारियों में लगे रहते हैं जंगल की सुरक्षा के लिए प्रशासन की टीम मानसून सत्र के दौरान जंगल की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रोलिंग चलती है जंगल में गश्त कर रही टीम के सामने अचानक से झाड़ियों में निकल एक टाइगर सामने आ गया टाइगर चहल कदमी करता हुआ वन विभाग की टीम की जीप की तरफ चलते हुए बिलकुल जीप के सामने आकर खड़ा हो गया।

Lakhimpur Kheri news
Lakhimpur Kheri news

टाइगर वन विभाग की टीम के सामने लगभग 30 मिनट तक चहल कदमी करता रहा इस दौरान टाइगर की मस्ती का वीडियो जीप में बैठे किसी कर्मचारी ने मोबाइल पर बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस वीडियो को देख लोग इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं।

रिपोर्ट- फ़ारुख हुसैन

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three − three =