लखीमपुर खीरी :। ADG उत्तर प्रदेश एस.एन. साबत ने लखीमपुर खीरी में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सहित जिले के सभी अधिकारियों व थानों के सभी एसएचओ के साथ बैठक कर जिले में कानून व्यवस्था अपराध की स्थिति व बढ़ रहे अपराध को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की।
जिसके बाद एडीजी एस.एन. साबत भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा पहुंचे,जहां पर उन्होंने सीमा पर मौजूद भारत व नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ वार्ता की वार्ता के दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से सीमा पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वही उसके बाद कोविड-19 जैसी बढ़ रही महामारी को देखते हुए सीमा पर मौजूद अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पर विशेष साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा सीमा पर आने जाने वालों के लिए मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखने के दिशा निर्देश दिए।