किसान नेता ने बजट 2022-23 को लेकर सरकार के लिए कहा

Tara-Singh-Bisht
source - google

किसान नेता तारा सिंह बिष्ठ ने केंद्र सरकार द्वारा लाए 2022-23 बजट पर अपनी बात स्पष्ट तौर पर कहते हुए सरकार की तारीफ की। बिष्ठ का मानना है कि यह बजट अच्छा है, किसानों का ध्यान रखा गया है और इससे किसानों को फायदा होगा।

बजट को लेकर किसान नेता तारा सिंह बिष्ठ ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा की इस बजट में सरकार ने किसानों का खास ध्यान दिया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में इससे किसानों को अवश्य फायदा मिलेगा। जो सरकार ने पी पी पी मॉडल पे काम करने पर जोर दिया है इससे भी किसानों को लाभ होगा और साथ ही जो नदियों के जोड़ने की बात इस बजट में कही गई है उससे भी किसानो को आगे लाभ ही होगा।

शहीद विवेक सक्सेना सम्मान के लिए माँ कर रही है धरना प्रदर्शन

बता दें सरकार ने बजट में किसानों की बात करते हुए एमएसपी मूल्य का रिकार्ड भुगतान करने का फैसला किया है। रसायनिक उवरर्कों पर निर्भरता को कम किया जाएगा। साथ ही, कृषि क्षेत्र में पोषणयुक्त खेती के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ाया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + 7 =