RLD के संकल्प पत्र पर किसान नेता ने कही बड़ी बात

farmer leader tara singh bisth

राष्ट्रीय लोकदल ने संकल्प पत्र में कई वादे किये है। RLD ने नवजवानो को नौकरी और गरीबों की परेशानी दूर करने के लिए अपने संकल्प पत्र में बताया है। अब इस संकल्प पत्र पर किसान नेताओ ने सवाल उठाए हैं। किसान नेता तारा सिंह बिष्ट ने कहा कि बेरोजगार नवजवानो के लिए राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कहाँ से 1 करोड़ सरकारी नौकरिया लाएगी।

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी सिर्फ और सिर्फ गरीब और नवजवानो की भावनाओ से खेल रही है। गरीब और नवजवानो की बेवकूफ बना रही है यह पार्टी, किसान नेता तारा सिंह बिष्ट ने RLD पर तंज कस्ते हुए कहा कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी।

जल्द ही राष्ट्रीय लोकदल यूपी चुनाव में इस पार्टी से करेगी गठबंधन

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी जुमला है 1 करोड़ सरकारी नौकरी का और कुछ भी नहीं। इस तरह से किसान नेता के तीखे वार से पर अभी राष्ट्रीय लोकदल कि तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई लेकिन देखना होगा क्या चुनाव में जनता क्या फैसला करती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + nine =