राहुल गांधी का सिब्बल पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप, बैठक में इस्तीफा तक देने की हुई बात

cwc meeting
image source - google

आज सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही है। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कपिल सिब्बल, गुलाम नबी, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई बड़े नेता जुड़े।

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने इस समय चिट्ठी लिखी है वह भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं जिस पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता नाराज हुए।

 

कपिल सिब्बल और गुलाम नबी राहुल के बयान से नाराज

kapil sibbal

• कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा की राहुल गांधी कहते हैं हम बीजेपी से मिले हुए हैं।
• राजस्थान में उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का बचाव किया
• भाजपा पार्टी को हराने के लिए मणिपुर में पार्टी का बचाव किया
• पिछले 30 सालों में कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया
• फिर भी आरोप लगाया जा रहा है कि हम भाजपा के साथ हैं।

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यदि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप किसी भी तरह सकते साबित होते हैं तो वह पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार है।

इसके थोड़ी देर बाद कपिल सिब्बल ने एक और ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने कहा की राहुल गाँधी ने व्यक्तिगत रूप से मुझे कुछ नहीं कहा इसलिए मै अपना ट्वीट वापस लेता हूँ।

मालूम हो कांग्रेस पार्टी के 23 नेताओं ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव के लिए चिट्ठी लिखी थी। इसका कारण यह बताया गया था कि इस समय पार्टी को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो अपना पूरा समय कांग्रेस पार्टी को दे सके। के नेताओं में कपिल सिब्बल और गुलाम नबी भी शामिल थे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here