कानपुर में आईपीएल के साथ सट्टेबाजी भी शुरू , 6 सट्टेबाज़ गिरफ्तार

kanpur crime news
kanpur crime news

कानपुर। IPL का सीजन आते ही सट्टा  बाजार सजने लगे है जिसके चलते डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाने और सट्टा बाजारों पर लगाम लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया था और इसी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सटोरिये के एक गैंग का भंडाफोड़ किया और 94 रूपए सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुई सट्टा गैंग पर कार्यवाही

डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसपी वेस्ट एसपी साउथ और एएसपी ट्रेनी सीओ बाबूपुरवा और स्वाट टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग के 6 लोगों को अरेस्ट किया। सट्टा मोबाइल पर ओवर और रनों के अलावा टीम के हार जीत पर भी लगाया जाता था।

kanpur crime news
kanpur crime news

पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से लगभग 94 लाख रुपये 27 हजार की नेपाली करेंसी बरामद हुई है। साथ ही उनके पास से 11 मोबाइल, लैपटॉप रुपये गिनने की मशीन और कैश बरामद हुए। यह गिरफ़्तारी फजलगंज, नजीराबाद और काकादेव इलाको से हुई है । पूरे गिरोह का सरगना सोनू सरदार है जो की जयपुर में बैठकर सिटी में सट्टे का नेटवर्क चलाता है। साथ ही साथ इस मामले में विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई का साथी ईशान भाटिया को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

रिपोर्ट- दिवाकर श्रीवास्तव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × five =