कानपुर: नशे के बड़े कारोबार का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Pritinder Singh, DIG Kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर जनपद में पुलिस ने नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कारोबार से जुड़े चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नशे का सामान और 11 लाख की नगदी बरामद हुई है। गिरोह का सरगना अभी भी फरार है। यह गिरोह युवाओं को नशे का गुलाम बना कर अपना कारोबार चलाते हैं।

kanpur crime news
kanpur crime news

आपको बता दें कि कानपुर के काकादेव को कोचिंग मंडी के रूप में जाना जाता है। जहां प्रदेश ही नही दूसरे राज्यों से छात्र कोचिंग करने के लिए आते है। नशे के कारोबारी इन छात्रों को अपने जाल में फंसा कर कारोबार चला रहे हैं। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े चार शातिरों को धर दबोचा। पुलिस उनके पास से 27.5 किलो गांजा,2.960 किलो चरस,700 ग्राम स्मैक,बडी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और दवाएं बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से नशे के कारोबार से कमाए गए 11 लाख 15 हजार रुपए बरामद किए। गिरोह का सरगना सुनील शर्मा उर्फ बच्चा फरार चल रहा है। सुनील शर्मा पर 39 मामले दर्ज हैं। डीआईजी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।

रिपोर्ट- दिवाकर श्रीवास्तव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 4 =