Kanpur: 11 वीं के 2 छात्रों ने किया कमाल, बना दिया प्रदुषण कम करने वाला रोबोट

11th student made a robot
image source - google

दिल्ली समेत कई राज्यों में वायु प्रदुषण तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसपर रोक लगाने का कोई उपाय नज़र नहीं आ रहा था। इसी बीच कानपुर से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। एक निजी स्कूल के 11वीं के छात्र प्रांजल ने एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है जोकि प्रदूषित हवा को सोखकर स्वच्छ हवा वातावरण में छोड़ देता है।

 11th student made a robot

प्रदूषित हवा को करेगा साफ 

वायु प्रदुषण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी इस पर चिंता ज़ाहिर करी है। उन्होंने वायु प्रदुषण से निपटने के लिए समीर एप डाउनलोड करने की अपील करी है। जिससे विभिन्न शहरों में प्रदुषण का सही अपडेट मिलता रहे। लेकिन वायु प्रदुषण पर नियंत्रण लगाने का कोई सटीक उपाय सरकार को नज़र नहीं आ रहा है।

इस बीच कानपुर में 11वीं के छात्र प्रांजल ने अपने क्लासमेट के साथ मिलकर एक रोबोट का आविष्कार कर डाला। प्रांजल द्धारा बनाये गए रोबोट में कई तरह की इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस फ़ीट की गयी है। साथ ही इसमें एक एयर फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपके कमरे में वायु प्रदुषण है तो रोबोट खुद-बा खुद उस जगह पर पहुँच जाएगा और एयर फ़िल्टर के दोनों तरफ लगे पंखे प्रदूषित हवा को अपने अंदर खींच लेगा। जिसके बाद वही प्रदूषित हवा फ़िल्टर होकर बाहर निकल आएगी। हवा के प्रदूषित कण एयर फ़िल्टर में ही रह जाएंगे।

 11th student made a robot

स्कूल में किया रोबोट का डेमो 

प्रांजल ने जब इस रोबोट का डेमो अपनी प्रिंसिपल पूजा अवस्थी के समक्ष दिया तो वो भी भौचक रह गई। उन्होंने एयर फ़िल्टर रोबोट को सबसे पहले अपने स्कूल में इस्तेमाल करने की बात कही। उनका कहना है की प्रांजल हमारे भविष्य के वैज्ञानिक है। स्कूल में जो लैब है उससे प्रांजल को काफी मदद मिली है।

हालाँकि वायु प्रदुषण को रोकने वाला प्रांजल का यह रोबोट अभी छोटा है। लेकिन अगर इसको किसी तरह की मदद और प्रोत्साहन मिलेगा तो बड़े स्तर पर इस तरह की चीजों को बनाया जा सकता है। जिससे भविष्य में वायु प्रदुषण को कंट्रोल किया जा सके और हम स्वच्छ वातावरण में रह सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − one =