कमलेश हत्याकांड मामले में 1 घंटे से अधिक चली महिला से पूछताछ

kamlesh tiwari murder
  • एसआईटी के चीफ और गुजरात तथा महारष्ट्र की एटीएस से भी की गई है बातचीत : डीजीपी
  • प्रदेश सरकार ने सभी वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए फिर से समीक्षा करने का किया है फैसला

कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले में डीजीपी ओपी सिंह का आधीरात को एक बयान जारी हुआ है जिसमे उन्होंने बताया कि कमलेश तिवारी के हत्याकांड में शामिल महिला से पुलिस ने 1 घाटे से अधिक पूछताछ किया है। डीजीपी ने कहा कि हत्यारे कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम देने के वास्ते विवेचना की प्रगति पर रणनीति बना रहे थे। साथ ही बताया कि उन्होंने एसआईटी के चीफ से बात चीत किया है और गुजरात तथा महारष्ट्र की एटीएस से भी बातचीत की गई है। डीजीपी ने कहा कि हम सभी चीज़ों को देख रहें हैं और विवेचना भी की जा रही है।

वहीँ उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए फिर से समीक्षा करने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद फैसला यह लिया है। डीजीपी मुख्यालय द्वारा ज़िले के सभी कप्तानों से रिपोर्ट की मांग की गई है। सभी वीआईपी लोगों की सुरक्षा बढ़ाने तथा घटाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर के विवेचना की जाएगी और इसपर फैसला लिया जाएगा।

About Author