कमलेश हत्याकांड के आरोपी 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर

  • अशफाक और मोइनुद्दीन को 25 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा गया
  • कस्टडी रिमांड पर रख कर पुलिस दोनों से करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों हत्यारों को 2 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है। कमलेश तिवारी के हत्यारे अशफाक और मोइनुद्दीन को 25 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा गया है। दोनों हत्यारों को कस्टडी रिमांड पर रख कर पुलिस इनसे हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करेगी।

कमलेश तिवारी के हत्यारो पर पाँच लाख का इनाम घोषित

कमलेश तिवारी की बीते दिनों 5 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी जिसमे 3 लोग साज़िश रचने में शामिल थे। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन अहमद को गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों अपराधियों के पास पैसे ख़त्म हो गए थे जिसके कारण दोनों आरोपी खुद को असहाय महसूस कर रहे थे।

About Author