झाँसी : कोहिनूर ने किया प्रकर्ति के दर्द को ऐसे बयाँ…

jhansi pain of tree
Jhansi

झाँसी:- झाँसी में समाजसेवी महिलाओं ने प्रकृति के दर्द को बयां करते हुए संदेश दिया कि ”मत काटो इन्हें भी दुखता है” कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट का गो ग्रीन मिशन का पहला चरण पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा पेड़ो पर स्लोगन लिखके उन्हें न काटने की अपील की गई।

गोंडा : बमबाजी से मचा हड़कंप,कई घायल,आरोपी गिरफ्तार…

अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि जितना वृक्षारोपण जरूरी है उतना ही जरूरी है वृक्षो का संरक्षण, हमारी प्रकर्ति को बचाना है तो पेड़ो को कटने से रोकना होगा इसी उद्देश्य से आज हम सबने पेड़ो पर ऐसे स्लोगन लिखे है ताकि जो हाथ इनको काटने के लिए उठे वो ये पढ़ के एक बार सोचने को मजबूर हो जाए कि मत काटो इन्हें भी दुखता है।

हमने लिखने के लिए गेरू का इस्तेमाल किया है जिससे पेड़ो को कोई हानि नही पहुँचे इस मिशन में लॉक डाउन की सभी गाइडलाइन्स लाइन्स का पालन भी किया गया सोशल डिस्टेन्स के साथ हमने अपने मिशन को किया जिससे सभी सुरक्षित और हमारी झांसी भी सुरक्षित रहे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + fourteen =