झाँसी : लाखों के जेवरात सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार

jhansi crime news
jhansi crime news

झाँसी। यूपी के झाँसी के थाना टोड़ी फतेहपुर के ग्राम रेवन में हुई लाखों की चोरी का आज एसएसपी दिनेश कुमार पी खुलासा किया है। विगत दिन पहले घरों में हुई चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निर्देशन में टोड़ी फतेहपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम चोरो की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बगरौनी से पहले नहर पुलिया के पास अभियुक्त श्रीकांत, उदयभान, श्याम देवी और आलोक राजपूत खड़े हुए हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जिन्होंने कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

एसएसपी  के निर्देश पर  वारदात का खुलासा

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से लगभग 90.51 ग्राम सोने के जेवरात, 710 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ  ही एक टाटा टियागो कार, अपाचे मोटरसाइकिल, एक सिलाई मशीन, 315 बोर के 2 अवैध तमंचे 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि थाना टोडी फतेहपुर के ग्राम रेवन में उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

jhansi crime news
jhansi crime news

चोरी से मिले पैसों से कार, मोटरसाइकिल एवं सिलाई मशीन खरीदी थी।आरोपी गणों के 3 साथी अभी फरार हैं।जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही है। अपराधी श्रीकांत, उदय भान और आलोक राजपूत का लंबा आपराधिक इतिहास है। सफलता पाने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की गई साथ ही पत्र द्वारा आईजी झाँसी मण्डल के माध्यम से ₹50000 इनाम की संस्तुति की गई है।

रिपोर्ट-मो. तौसीफ

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 1 =