झाँसी:कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 76 नए मामले, कोरोना से 3 की मौत

Jhansi corona cases
Jhansi Rani Laxmi Bai medical college

झाँसी। कोरोना वैश्विक महामारी का कहर झाँसी में लगातार जारी है। 24 घंटे में 1708 टेस्ट लिए गए थे जिसमें 76 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। झाँसी में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की बढ़ती संख्या को देखकर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देशन में बफ़र जोन और कंटेन्मेंट क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी गयी है। फ़ालतू घर से निकलने वालो के ख़िलाफ़ कार्यवाही जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार लोगों से नियमों का पालन कराने के कड़ाई से निर्देश दिए जा रहे हैं।

jhansi news
jhnasi news

बताते चले कि पिछले 24 घंटे में जनपद झांसी मे 1708 टेस्ट किये गए जिसमे राहत देते हुए 76 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं । इस प्रकार जिले में अभी तक कुल 1886 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 59 लोगों की मौत हो चुकी है । वही 948 लोग अभी तक ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं।

रिपोर्ट- मो. तौसीफ़ क़ुरैशी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + 11 =