झाँसी: कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद जागा प्रशासन

झाँसी।जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। झाँसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1700 से अधिक हो गयी है। यहाँ एक दिन में कोरोना संक्रमित 1 मरीज़ की मौत हो गयी, जबकि कोरोना का पटलवार होते हुए 162 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस प्रकार सक्रिय केस 913 हो गए है और अब तक 54 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शहर में बनाये गए बफ़र जोन की स्थिति से रू-ब-रू होने के लिए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है। कंटेनमेंट जोन की बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देशन में इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी गयी है।

बताते चले कि अभी तक झाँसी जनपद में 1767 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिसमें 800 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। झाँसी में अब एक्टिव पॉजिटिव केस 913 है जिनको मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है।

रिपोर्ट- मो. तौसीफ़ क़ुरैशी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 8 =