जापान में भालुओं से परेशान किसानों ने निकाला ये अनोखा उपाय

japan wolves robot
image source - google

जापान के कुछ ग्रामीण इलाकों में भालुओं का इस समय काफी आतंक है। वहां पर कुछ जगहों पर भालुओं के देखे जाने के मामले काफी बढ़े है। जिसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हुई है और फसलों को भी नुकसान हुआ है। इन सबसे परेशान किसानों ने एक ऐसा उपाय निकाला जिससे भालू खुद ब खुद भाग जाते है।

दरअसल भालुओं को भगाने के लिए एक रोबोट बनाया गया है। जो देखने में एक खतरनाक भेड़ियें की तरह है। इसे उन जगहों पर लगाया गया है जहाँ पर बीते कुछ दिनों में भालू ज्यादा देखे गए है।

japan wolves robot

हालाँकि ये रोबोट भेड़िया चलता फिरता नहीं। इसे एक जगह पर फिट कर दिया जाता है। लेकिन इसका गला मूवमेंट करता है और भेड़िये की आवाज भी आती है। जिसे देख और सुन कर भालू भाग जाते है। किसानों की इस तरकीब की काफी प्रशंशा हो रही है और सोशल मिडिया पर भी ये खबर ट्रेंड कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + eighteen =