जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव के रूझानों में बीजेपी 65, कॉन्ग्रेस 29 और गुपकार को…

Jammu Kashmir election
image source - google

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद 280 सीटों पर हुए डीडीसी चुनाव में 268 पर रुझान सामने आए हैं। जिनके अनुसार बीजेपी 65, कॉन्ग्रेस 29, गुपकार गठबंधन को 90 और अन्य को 84 सीटें मिली हैं।

क्या कहा अनुराग ठाकुर ने

डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता को 70 वर्षों में पहली बार डीडीसी चुनाव में मतदान का अवसर मिला। खुशी की बात है कि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आगे उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। लोग चाहते हैं कि नया नेतृत्व उभर कर आगे आए। जहां एक ओर नेतृत्व को आगे आने का अवसर मिलेगा वहीं लोगों को अच्छे प्रतिनिधि मिलेंगे। ताकि स्थानीय स्तर पर विकास हो सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + fifteen =