J&K के DGP दिलबाग सिंह ने बताया 2018-19 के मुकाबले इस वर्ष आतंकी घटनाएं…

j&k dgp dilbag singh
image source - google

जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने आज प्रेस कॉनफेरेन्स कर बताया कि 2019 के मुकाबले इस साल टेररिस्ट रैंक्स में शामिल होने वालों की संख्या थोड़ी ज़्यादा रही। सकारात्मक पहलू यह है कि उनमें से 70% लोग ज़्वाइन करने के बाद मारे गए या गिरफ्तार किए गए।

आगे उन्होंने कहा कि 2018-19 के मुकाबले इस साल आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल आतंकवादियों ने 44 बेगुनाह लोगों की जान ली थी जिनकी संख्या इस साल 38 है। पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी अभी भी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

बता दें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सीमा पर घुसपैठ काफी बढ़ी थी। लेकिन सेना ने घुसपैठियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। बौखलाए आतंकियों ने आम लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू किया। वहीँ सेना ने इस वर्ष 150 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − 5 =