जम्मू कश्मीर- डीजीपी बोले हालात हो रहे सामान्य,आतंकियों पर हुई कार्यवाही

jammu kashmir dgp
image source google

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया की घाटी में हालात सामान्य हो रहे है। मैंने गांदरबल, बांदीपोरा, हंदवाड़ा, कुलगाम का दौरा किया है और हर जगह चीजें बेहतर के लिए बदल रही हैं। केवल चिंता यह है की आतंकवादी आम लोगो को परेशां कर रहे है। हम प्रयास कर रहे है की आतंकियों को ऐसा करने से रोका जाये। आगे डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया की सेब व्यापारियों की हत्या और बिजबेहारा मामले में आतंकियों को मार दिया गया था। साथ ही अन्य आतंकी जिन्होंने आम लोगो को परेशां किया है, उनकी पहचान की कार्यवाही की जा रही है।

एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस का हंगामा,जाने किसे और क्यों दी जाती है एसपीजी

जम्मू कश्मीर के युवा आतंकी संगठनों में शामिल नहीं हुए

DGP दिलबाग सिंह ने बताया की पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या बहुत कम है। PaK प्रायोजित आतंकी संगठनों के इतने दबाव के बावजूद, J & K के अधिकांश युवा इन आतंकी संगठनों के बुरे डिजाइनों के शिकार नहीं हुए हैं पर आतंकी आम लोगो को परेशान और डराने का प्रयास करते रहते है। लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल काम कर रहे हैं। स्थिति अब पहले से बेहतर हुई है।

About Author