चीन के बाद इटली में भी लोग घरों में कैद,बालकनी में गाया गाना

italians sing a song
image source - google

coronavirus अभी तक 100 से ज्यादा देशों तक पहुंच चूका है और लगातार मरने वाले व संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सभी इस वायरस से डरे हुए है खासकर इटली और चीन में क्योंकि इन दोनों देशों में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। लोगों में डर इतना है की वो अपने घरों में कैद हो गए है पर हिम्मत नहीं हारी है। इटली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए बालकनी में खड़े होकर गाना गा रहे है। अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर कुछ लोग गाना गा रहे है तो कुछ डांस कर रहे है। गाने के बोल है ‘Don’t give up”

अंकित शर्मा की हत्या कैसे हुई, आरोपी सलमान ने किया खुलासा

बता दें इटली में 1266 लोग अभी तक coronavirus की वजह से अपनी जान गवा चुके है और लगभग 9000 लोग इससे संक्रमित है। इटली में ही सिर्फ पिछले 24 घंटो में 250 लोगों की जान चली गयी। अगर चीन की बात करे तो चीन में 90,000 से ज्यादा कोरोना से संक्रमित है और 3300 से ज्यादा अभी तक वायरस की वजह से मर चुके है। इस संकट को देखते हुए सभी देश सतर्क है और कई देशों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − ten =