अडवाइजरी जारी कर जवानों को व्हाट्सप्प की सेटिंग बदलने को कहा गया

Whatsapp setting

जवानों के लिए भारतीय सेना ने आवश्यक अडवाइजरी जारी की है। इसमें जवानों से व्हाट्सप्प की एक सेटिंग को बदलने को कहा गया है। अडवाइजरी में जवानो से व्हाट्सप्प ग्रुप की सेटिंग में जाकर Everyone से My contact पर करने के निर्देश दिए गए है। अब हर जवान को अपने व्हाट्सअप की इस सेटिंग में परिवर्तन करना होगा। भारतीय सेना ने ऐसा इस लिए करने को कहा गया है। जिससे कोई पाकिस्तानी जासूस जवानो को किसी व्हाट्सप्प ग्रुप में न जोड़ सके। बता दें इससे पहले एक मामला सामने आया था। जिसमे भारतीय सेना के जवान का नंबर पाकिस्तान के एक ग्रुप में बिना अनुमति के जोड़ दिया गया था।

ईडी ने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की संपत्ति को जब्त किया

ऐसे करनी होगी सेटिंग

बता दें व्हाट्सअप ने हाल ही में नया अपडेट किया है। इस अपडेट की वजह से आपको कोई व्यक्ति किसी ग्रुप में अपनी मर्जी से नहीं जोड़ पायेगा। जब आप अनुमति देंगे तभी आपको कोई ग्रुप में जोड़ सकेगा। अगर आप भी चाहते है की आपको, आपकी अनुमति के बिना कोई व्हाट्सप्प ग्रुप में न जोड़ सके तो आपको अपना व्हाट्सप्प अपडेट कर के ओपन करिये और राइट साइड पर ऊपर की तरफ बनी थ्री डॉट्स पर क्लिक करिये ⡆➜ Settings➜ Accounts➜ Privacy➜ Group➜ MY Contact पर क्लिक कर के Done कर दीजिये।

About Author