भारत की तीसरी आंख (RISAT-2BR1) अंतरिक्ष में स्थापित

isro pslv
image source - google

ISRO (Indian Space Research Organisation) ने भारत की तीसरी आंख यानि PSLV-C48 द्वारा RISAT-2BR1 और 9 ग्राहक उपग्रह लॉन्च कर दिया है और RISAT-2BR1 उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित भी हो गया है। इसको श्रीहरि कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 3:25 बजे लांच किया गया है। RISAT-2BR1 (radar imaging earth observation satellite) उपग्रह का वजन लगभग 628 किलोग्राम है। इसको 576 किलोमीटर की ऊंचाई पर 37 डिग्री झुकाव पर स्थापित किया गया है। यह भारत की ऐसी आंख होगी जो भारत की सीमाओं की निगरानी करेगी। इसकी सहायता से किसी व्यक्ति के हाथ में बंधी घड़ी का समय भी देखा जा सकता है। ये एक बार में 100 किलोमीटर के क्षेत्र की साफ फोटो ले सकती है। दिन हो या रात एक जैसी निगरानी करेगी भारत की तीसरी आंख।

ISRO ने संपर्क टूटने के तीन दिन बाद ही विक्रम लैंडर को खोज लिया था

About Author