अंतराष्ट्रीय शूटर ने निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने के खून से लिखा पत्र

vartika singh
image source - ANI

अंतराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को खून से एक पत्र लिखा है। जिसमे वर्तिका ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए चार लोगों को एक महिला द्वारा फांसी दी जाने की बात कही है। अंतराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह का कहना है की ‘निर्भया मामले के दोषियों को फांसी मेरे द्वारा दी जनि चाहिए। यह पूरे देश में एक संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी का आयोजन कर सकती है। मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार, सांसद मेरा समर्थन करें। मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा’। बता दें इस समय चरो दोषी तमिलनाडु स्पेशल टीम की निगरानी में है। एक जवान हर वक्त चारो पर नजर रखे हुए है। खबर के अनुसार जेल में फांसी देने की तैयारी हो चुकी है। जैसे ही अदालत का आदेश आएगा चारो को फांसी दी जाएगी।

उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

चारो दोषियों ने किया खाना कम

निर्भया मामले के दोषियों को पता चल चूका है की जो उन्होंने घिनौना काम किया था उसकी सजा भुगतने का समय आ चूका है और इस दर की वजह से उनके गले से निवाला तक नहीं उतर रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दोषियों ने खाना खाना कम कर दिया है और डर के मारे अपनी सेल में ही ज्यादातर रहते है। लेकिन तमिलनाडु पुलिस उनपर हर वक्त अपनी कड़ी नजर बनाये हुए है। पुलिस को और पूरे देश को इंतजार है की कब अदालत फांसी का आदेश दे और चारो दुष्कर्मियों को यमलोक पंहुचा दिया जाये।

About Author