भारत से डरा पाक,उप उच्चायुक्त को किया तलब

भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्यवाही से पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के उप उच्चायुक्त गौरव को तलब किया। बता दें पाकिस्तान ने शनिवार देर रात संघर्षविराम का उलंघन किया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए आर्टिलरी गन से पाकिस्तान के 3 आतंकी ठिकानो को उड़ा दिया और 5 पाक सैनिकों को मार गिराया था। भारत की ये प्रतिक्रिया देख कर पाकिस्तान डर गया है और भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया है।

LOC पर तनाव,रक्षामंत्री ने की सेना प्रमुख से बात

रक्षामंत्री ने बिपिन रावत से की बात

सीमा पर तनाव की खबर मिलते ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात की और मामले को लेकर अपडेट करते रहने को कहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच धारा 370 को लेकर पहले ही तनाव था और अब पाक के द्वारा की गयी गोलीबारी से तनाव और बढ़ गया है। इस मामले पर रक्षामंत्री नजर बनाये हुए है। बता दें 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगा हुआ है। भारत ने भी सीमा पर अतिरिक्त सैन्य बलों को तैनात कर दिया है।

About Author